Mahadangal with Chitra Tripathi: नेहरू, सावरकर, पटेल...जारी है सियासी खेल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 May 2025 10:55 PM (IST)
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर PoK के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि सेना PoK लेने को तैयार थी, लेकिन सरकार ने सीजफायर क्यों किया, और यह कि 'भविष्य में यह भी पढ़ाया जाएगा की जब हमारी सेना POK को लेने को तैयार खड़ी थी... उस वक्त अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने POK क्यों नहीं लिया?'। बहस में सरदार पटेल, नेहरू और सावरकर जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुए, जिसमें सावरकर पर राहुल गांधी की चुप्पी का भी ज़िक्र के.के. शर्मा ने किया। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की कथित विफलता और Donald Trump द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री की तुलना पाकिस्तानी समकक्ष से करने का मुद्दा भी उठाया गया।