Bihar Elections: 'लालू के लोग मोदी का, मोदी के लोग लालू का डर दिखाते हैं...' -Manish Kashyap
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 06:14 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए कई विकास परियोजनाओं का ऐलान किया है। उन्होंने 7217 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने 2014 से बिहार के कायाकल्प और डबल इंजन सरकार में तेज विकास का दावा किया। उन्होंने पटना को पुणे, मोतिहारी को मुंबई और गया को गुरुग्राम की तर्ज पर विकसित करने की बात कही। इस पर मनीष कश्यप ने सवाल उठाए कि 11 साल पहले किए गए मोतिहारी चीनी मिल के वादे का क्या हुआ। उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की, जिसमें दलित बच्ची के साथ गैंगरेप और अस्पताल में गोलीबारी जैसी घटनाएं शामिल हैं। मनीष कश्यप ने कहा, "वर्तमान समय में ये खटारा इंजन वाली सरकार के देख रेख में यह संभव नहीं हो सकता है।" अजय आलोक ने इन आरोपों का खंडन करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाख मकान, हर घर बिजली, एक्सप्रेसवे और मोतिहारी की बढ़ती जीडीपी का जिक्र किया। उन्होंने 16 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। बहस में रोजगार के आंकड़ों पर भी चर्चा हुई, जहां नीतीश कुमार ने 29 लाख रोजगार देने और अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य बताया।