Loksabha Election 2024: यूपी-बिहार की लड़ाई, 21 सीट..किसका टेंपो हाई? Bihar | PM Modi | Tejashwi
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 29 May 2024 06:52 PM (IST)
आज पहुंच गया है बक्सर.वो सीट जहां पिछले दो चुनाव से बीजेपी ने जीत दर्ज की.2014 और 2019 में जीत दर्ज करने वाले अश्विनी चौबे केंद्र में मंत्री के पद तक पहुंचे..लेकिन इस चुनाव में बीजेपी ने अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया...उनकी जगह मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया...जिनका मुकाबला आरजेडी के सुधाकर सिंह से माना जा रहा है...सुधाकर सिंह आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के बेटे हैं...तो पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा भी मैदान में हैं...जिनके बारे में चर्चा है....कि वो आरजेडी या बीजेपी में से किसी एक खेल बिगाड़ सकते हैं. इन सब के बीच क्या सोचती है बक्सर की जनता इस खास कार्यक्रम देखिए