PM Modi Meditation: 'तपस्या' पर सियासी टक्कर... लास्ट राउंड पर होगा असर?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 31 May 2024 09:41 PM (IST)
1 जून यानी कल 7वें और आखिरी चरण में 57 सीट पर वोट डाले जाएंगे...जिसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी.. लेकिन इससे पहले कन्याकुमारी में पीएम मोदी की साधना पर सियासी संग्राम छिड़ गया है...कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये कहते हुए हमला बोला है...कि पीएम मोदी ध्यान के नाम पर दिखावा कर रहे हैं....तो वहीं ममता बनर्जी, आरजेडी, समाजवादी पार्टी ने भी हमला बोला है...साथ ही ये भी दावा है...कि पीएम मोदी ध्यान, साधना, तपस्या कुछ भी करें...4 जून को नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में होंगे...इधर बीजेपी भी जीत का दावा कर रही है...तो सवाल वही है कि कौन बनेगा प्रधानमंत्री?...और साधना पर सियासी संग्राम क्यों? आखिरी पीएम मोदी की ध्यान साधना...विपक्ष को क्यों बेचैन कर रही है...चर्चा की शुरूआत करेंगे...पहले वार-पलटवार..