क्या Kannauj कैश कांड का राजनीतिक कनेक्शन है? सर्वे में जनता ने दिया हैरान करने वाला जवाब | कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ABP News Bureau | 28 Dec 2021 08:05 PM (IST)
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ का कामकाज कैसा है, इस पर हम सी-वोटर के ताजा ओपिनियन पोल के नतीजे आपके बताएंगे...उससे पहले वो मुद्दा जोकि इस समय यूपी की सियासत में सबसे ज्यादा गर्म है..यूपी के चुनावी मौसम में इत्र की महक फैल गई है...कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां मिला नोटों का भंडार अब चुनावी मुद्दा बन गया है...आज कानपुर में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इसका जिक्र किया...