Bihar Elections: राष्ट्रगान का किया अपमान तो क्या है सजा का प्रावधान, जानिए | Nitish Kumar
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Mar 2025 11:44 PM (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या वाकई बीमार हैं.. क्या नीतीश कुमार को खुद पर नियंत्रण नहीं रह गया है ? ये सवाल यूं ही सामने नहीं आया है । आज दिन भर बिहार की सियासत में इस सवाल का हल्ला मचा रहा । असल में कल हमने जनहित में नीतीश कुमार की वो कहानी दिखाई थी जिसमें वो राष्ट्रगान के दौरान सावधान की मुद्रा में नहीं रह पाये थे । अब उस वीडियो को लेकर विपक्ष ने मोर्चा खोला.. इस्तीफे की मांग की... राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया..लेकिन इस अपमान का सच क्या है.. आज जनहित में पर्दा उठाएंगे