'The Sabarmati Report'...अनकही बातों की झलक | Teaser Released | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 25 Oct 2024 11:26 PM (IST)
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है.. इस फिल्म में 27 फरवरी 2002 की उस त्रासदी को दिखाया गया है... जिसने पूरे देश को भीतर से झकझोर दिया था। टीजर में गोधरा की गहरी सच्चाई को दिखाया गया है, जिसने देश की दिशा को हमेशा के लिए बदल दिया। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी...द साबरमती रिपोर्ट...एक ऐसी फिल्म जो पहली बार 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना की सच्चाई सामने लाएगी । फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है...द साबरमती रिपोर्ट के पोस्टर में 2002 की उस त्रासदी को दिखाया गया है .जब गोधरा स्टेशन पर खड़ी साबरमती एक्सप्रेस में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 कारसेवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।