NSG Remove From Vvip Security : योगी,राजनाथ समेत इन नेताओं की सुरक्षा बदलेगी! | BJP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Oct 2024 09:53 PM (IST)
ABP News TV | केंद्र सरकार ने वीआईपी सुरक्षा से आतंकवाद निरोधी कमांडो बल एनएसजी को पूरी तरह हटाने और अत्यंत जोखिम वाले नौ अति महत्वपूर्ण लोगों (वीआईपी) की सुरक्षा अगले महीने तक सीआरपीएफ को सौंपने का आदेश दिया है...गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक नौ वीवीआईपी... जिनको ज़ेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है, उसमें बदलाव किया जाएगा...इन नौ वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडोज़ को हटा कर उनकी जगह सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा...इन नौ वीवीआईपी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.