Voter chori: Rahul Gandhi का अफसाना, 'काम नहीं लोकतंत्र बचाना'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 10:54 PM (IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 'वोट चोरी 2.0' का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक की Anand सीट पर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 6018 वोटरों के नाम काटने की कोशिश हुई. उन्होंने दावा किया कि BJP वोट चुरा रही है और चुनाव आयोग से मिली हुई है, साथ ही यह भी कहा कि उनके जासूस चुनाव आयोग में हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को निराधार बताया है. वहीं दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के चुनावी दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने रोहतास और बेगूसराय में सभाएं कीं. उनका मुख्य ध्यान शाहबाद क्षेत्र पर है, जहाँ 2020 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों में NDA को हार मिली थी. अमित शाह ने इस क्षेत्र की 80% सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.