Delhi में हुए OBC सम्मेलन में Rahul Gandhi ने मानी अपनी गलती! Chitra Tripathi | Janhit | 25 July
एबीपी न्यूज़ | 25 Jul 2025 10:59 PM (IST)
आज राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा ओबीसी भागीदारी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी थी. सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब ओबीसी की लड़ाई उन तक प्राथमिकता होगी . राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओँ में जोश भरने के लिये तमाम राजनीति बातें कीं. लेकिन एक सच ये भी है कि..राजनीति में सच बोलना पहले भी दुर्लभ था, आज और दुर्लभ हो गया है। ..फिर भी राहुल गांधी ने आज खुलकर 3 सत्य स्वीकार किये। ..कहते हैं सच बोलने से मन हल्का हो जाता है। हमें नहीं पता कि राहुल ने मन हल्का किया है, या कोई नई राजनीतिक आफ़त ले ली है।