India-Pakistan Ceasefire: पाक गिड़गिड़ाया, Trump ने फायदा उठाया । Operation Sindoor
एबीपी न्यूज़ टीवी | 11 May 2025 11:45 PM (IST)
जम्मू से जैसलमेर तक देश के किसी भी हिस्से से कहीं भी पाकिस्तानी ड्रोन्स के घुसने की ना तो ख़बर है, ना ही तस्वीरें हैं।..उम्मीद करनी चाहिये कि पाकिस्तान ने कल भारत से सीज़फायर का जो वादा किया था, उसपर कायम है और आगे भी कायम रहेगा। ..क्योंकि इसी में पाकिस्तान की भलाई है।..सीज़फायर उसी ने मांगा था, तो निभाना भी उसी को पड़ेगा। .. सीज़फायर के बाद आज प्रधानमंत्री आवास पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा NSA अजित डोभाल, CDS अनिल चौहान और देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे। ...ये हाईलेवल मीटिंग तकरीबन 2 घंटे तक चली। ...बैठक में पाकिस्तान से तनाव को लेकर अभी तक की स्थिति की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति पर विचार किया गया।