Kanwar Yatra: CM Yogi क्यों बोले लातों के भूत बातों से नहीं मानते?
सावन के आठवें दिन कांवड़ यात्रा में उपद्रव की खबरें सामने आई हैं। हरिद्वार के पास रुड़की में कांवड़ियों द्वारा एक युवक की पिटाई और पुलिस पर हमले जैसी घटनाएं सामने आईं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कांवड़ यात्रा को लेकर बयान दिए। उन्होंने कांवड़ यात्रा की मुहर्रम के ताजियों से तुलना की और कहा कि "लातों के भूत बातों से मानेंगे नहीं।" मुख्यमंत्री ने यह सवाल भी उठाया कि कांवड़ियों के भेष में उत्पाद करने वाले कहीं गैर-हिंदू तो नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने और हिंदू समाज को लड़ाने की मानसिकता काम कर रही है। योगी ने एक घटना का जिक्र किया जिसमें भगवा गमछा पहने एक व्यक्ति ने आगजनी करते हुए "या अल्लाह" कहा था। विपक्ष ने मुख्यमंत्री के बयानों पर सवाल उठाए हैं, खासकर उपद्रवी कांवड़ियों को सीधे चेतावनी न देने पर। हालांकि, 11 से 15 जुलाई तक 170 कांवड़ियों पर गुंडागर्दी और दंगा भड़काने के आरोप में केस दर्ज हुए हैं। यात्रा 23 जुलाई को समाप्त होगी