Jharkhand Election News : झारखंड विधानसभा की तारीखों का ऐलान, 13 और 20 नवंबर को झारखंड में मतदान
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 15 Oct 2024 10:17 PM (IST)
अब आपको झारखंड का चुनाव कैलेंडर दिखाते हैं। ..झारखंड में दो चरणों में चुनाव की घोषणा हुई है। हांलाकि JMM ने ऐलान होते ही सवाल उठा दिये। ..बीजेपी पर चुनाव आयोग को रिमोट से चलाने का आरोप लगा दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफ़ा देकर जेल गये थे..बाद में बाहर आए..और फिर कुर्सी पर फिर जम गये। ..बीजेपी दावा कर रही है कि 23 नवंबर को ये कुर्सी सोरेन की किस्मत से परमानेंट जाने वाली है..।