पाकिस्तान के टूटने से लेकर, देश में बदले मौसम के मिजाज तक | Chitra Tripathi | Weather News
एबीपी न्यूज़ | 21 May 2025 10:51 PM (IST)
9 मई की रात जब भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस पर जवाबी कार्रवाई की तब पता है आपको पाकिस्तानी सेना का प्रमुख आसिम मुनीर कहां था ? बंकर में । जी हां बंकर में । रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर भारत के ब्रह्मोस मिसाइल गरज रहे थे और मुनीर डर के मारे बंकर में छिपा हुआ था । करीब 2 घंटे तक मुनीर बंकर में था । और उसी बंकर से उसने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को फोन किया था और बताया था कि भारत ने मिसाइल दागे हैं । अब इसी बंकर वाले मुनीर को पाकिस्तान ने फील्ड मार्शल बना दिया है । सवाल ये कि क्या मुनीर की ये कुर्सी पाकिस्तान के लिये काल बनने वाली है ।