Bihar News : इस बंगले में नहीं पूरा होता डिप्टी CM का कार्यकाल | Janhit With Chitra Tripathi
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Oct 2024 10:29 PM (IST)
पटना का 5 देशरत्न मार्ग का डिप्टी सीएम का बंगला तेजस्वी यादव ने तो खाली कर दिया। लेकिन अब बंगले में नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शिफ्ट हो गये हैं। तेजस्वी की तरह पारी अधूरी ना रह जाए, इसलिये सम्राट चौधरी ने वास्तु दोष भी दूर कराए हैं। बिहार की गठबंधन वाली सियासत में... इन दिनों पटना की एक इमारत फिर से सुर्खियों में है। 5 देशरत्न मार्ग नाम की ये इमारत, बिहार के डिप्टी सीएम का आधिकारिक आवास है। करीब एक दशक से इस बंगले के साथ राजनीतिक मिथक जुड़ा हुआ है... कि 5 देशरत्न मार्ग में जिसने भी बतौर डिप्टी सीएम गृहप्रवेश किया... कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उसकी कु्र्सी चली गई।