Bihar Election: 'हाइड्रोजन' फाइल्स का पोस्टमार्टम | Rahul Gandhi | Janhit with Chitra Tripathi
एबीपी न्यूज़ | 05 Nov 2025 10:36 PM (IST)
बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने एक बार फिर अपना चुनावी हाइड्रोजन बम फोड़ा है। आज राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में कथित वोट चोरी की H फाइल्स ओपन कर दी। ..राहुल गांधी के आज के खुलासे का लब्बोलुआब ये था कि महाराष्ट्र, कर्नाटक की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस के वोट चुराए गये थे, बीजेपी और चुनाव आयोग ने मिलकर उसे हराया था, और अब यही उसके साथ बिहार में भी होने वाला है। ..मतलब ये कि बिहार में पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी लाइनें कल सुबह लगेंगी, वोट कल सुबह से पड़ने शुरू होंगे। ..लेकिन राहुल गांधी ने आज ही 14 नवंबर का बिहार का रिज़ल्ट भी डिक्लियर कर दिया...