Akhilesh Yadav - Jayant Chaudhary का एलान, क्या मारेंगे मैदान ? | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 07 Dec 2021 09:45 PM (IST)
यूपी में बीजेपी को दमदार टक्कर देने के लिए इस बार अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को भी साथ ले लिया है ताकि कहीं कोई चूक न हो जाए....आज मेरठ रैली से यूपी के ये नए दोनो लड़के साथ नजर आए। अखिलेश की लाल टोपी की गूंज गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली तक सुनाई पडी।