कई राज्यों में टीके की किल्लत ! जारी है वैक्सीन पर 'सियासी पुराण' | इंडिया चाहता है
एबीपी न्यूज़ | 09 Apr 2021 09:42 PM (IST)
इंडिया चाहता है कि राजनीति में नैतिकता कायम रहे लेकिन उससे ज्यादा इंडिया ये चाहता है कि कोरोना का बढ़ता डरावना आंकड़ा जल्द थमे और इसके थमने में सबसे अहम है वैक्सीन तो फिर वैक्सीन की कमी क्यों हो रही है. अगर हो रही है तो इसका जिम्मेदार कौन है.