जानलेवा कोरोना से निजात कब? गांव हो या शहर...हर तरफ कोरोना का कहर | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 06 May 2021 09:27 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर का कहर ही इतना बड़ा है कि भगवान जानें, जिस तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है, वो कितनी बड़ी बर्बादी का सबब बन सकती है. अब देखिए कि इस दूसरी लहर में ऐसा कोई नहीं होगा जो अपने किसी करीबी, किसी रिश्तेदार, किसी यार-दोस्त को खो नहीं रहा है. हर तरफ अफरातफरी है. बीमारी से अस्पताल के बेड तक..बेड से ऑक्सीजन तक...वेंटिलेटर और आईसीयू तक और इन सबके आगे श्मशान और कब्रिस्तान तक