बंगाल विधानसभा बना 'बॉक्सिंग रिंग', सदन में भिड़े बीजेपी-टीएमसी विधायक | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 28 Mar 2022 09:40 PM (IST)
बंगाल में कहीं बेगुनाहों का खून बहता हैं, कहीं लोग जिंदा जला दिए जाते हैं तो सड़क का संघर्ष सदन तक, विधानसभा तक पहुंचकर चर्चा से ज्यादा मारपीट तक पहुंच जाता है. जो तस्वीरें आप देख रहे हैं, ये पश्चिम बंगाल विधानसभा की हैं जहां टीएमसी और बीजेपी के विधायकों में हाथापाई हुई. किसी को घूंसा लगा तो किसी की कमीज फटी. पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर की तरफ से इन तस्वीरों को दिखाए जाने पर मनाही है. बावजूद इसके बीजेपी के एक बड़े नेता, उसके आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने ट्वीट करके इन शर्मनाक तस्वीरों को जारी किया. ये तस्वीरें बताती हैं कि हमारे राजनीतिक समाज का स्तर कितना गिरता जा रहा है. हम इन तस्वीरों को दिखाना नहीं चाहते लेकिन ये तस्वीरें इसलिए देखना जरूरी है ताकि आप समझ सकें कि आपके चुने हुए सफेदपोश नुमाइंदे करते क्या हैं.