क्या PM Modi और कश्मीरी नेताओं की बातचीत से घबराकर हुआ Drone Attack? | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 28 Jun 2021 09:38 PM (IST)
भारतीय वायुसेना ने यह आधिकारिक तौर पर कबूल किया है कि शनिवार और रविवार की आधी रात को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला हुआ. स्क्वाड्रन लीडर और इंडियन एयर फोर्स के उस बेस के सिक्योरिटी इंचार्ज ने अपनी लिखित शिकायत में यह कहा है कि किसी अज्ञात ड्रोन के जरिए यह हमला कराया गया. सबसे बड़ी बात ये है कि एफआईआर में यह नहीं बताया गया है कि ये ड्रोन सीमा पार से आए थे या फिर कहीं और से. इसका संकेत ये है कि किसी आसपास के संदिग्ध से ये तार जुड़े हुए हैं.