Drugs on Cruise Case : Aryan Khan Case समेत कई केसों से हटाए गए NCB अधिकारी Sameer Wankhede | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 05 Nov 2021 09:49 PM (IST)
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को हटा दिया गया है. डीडीजी मुथा अशोक जैन के मुताबिक, आर्यन खान और छह अन्य केस को समीर वानखेड़े से लेकर NCB की केंद्रीय टीम को सौंपा गया है. इन 6 मामलों में नवाब मलिक के दामाद समीर खान के अलावा अरमान कोहली, इकबाल कासकर, कश्मीर ड्रग्स केस शामिल हैं.