PM Modi in UP: पीएम मोदी ने यूपी को दी 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात, 14 पर चल रहा है काम | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 25 Oct 2021 09:52 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को आज एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) की बड़ी सौगात दी. तकरीबन 2329 करोड़ की लागत से ये 9 मेडिकल कॉलेज प्रदेश के 9 जिलों में तैयार हुए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, जो 2017 से पहले केवल 12 थी. सत्ता में आने के बाद से ही बीजेपी (BJP) ने यूपी को मेडिकल इंफ्रा के हब के तौर पर विकसित करने का लक्ष्य रखा और यही वजह है कि अब तक साढ़े 4 साल में 16 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं और 14 पर काम चल रहा है.