Masterstroke या मजबूरी? 358 दिन बाद किन वजहों से Modi सरकार ने Farm Laws को लिया वापस ? | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 19 Nov 2021 09:40 PM (IST)
गुरु नानक जयंती के इस प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में जैसे ही कहा कि मैं क्षमा मांगता हूं, हर किसी के जेहन में यही सवाल उमड़ा कि किस बात की क्षमा. अगले ही वाक्य में पीड़ा, दर्द, बेबसी और मलाल के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऐतिहासिक घोषणा के साथ उसको समझा दिया. पीएम ने कहा, सच्चे मन और पवित्र हृदय से कहना चाहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी
जिसके कारण दीये के प्रकाश जैसा सत्य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए.