करप्शन और लूट की आड़ में बिहार में बंट रही शराब : छपरा शराब कांड
ABP News Bureau | 16 Dec 2022 12:04 AM (IST)
बिहार के शराब कांड की-जिसकी वजह से 39 लोगों की जान चली गई। अवैध शराब ने कई घरों का उम्रभर का सहारा छीन लिया...कई परिवारों को जिंदगीभर के जख्म दे दिए...आखिर शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब से हुई इन मौतों का गुनहगार कौन है? क्या बिहार में शराबबंदी फेल हो गई है? देखिए ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-