PFI के खतरनाक इरादों को समझिए, Telangana में PFI के Training Module का खुलासा | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 22 Jul 2022 09:28 PM (IST)
निजामाबाद में आतंक की नई फैक्ट्री पीएफआई खोल रहा है। एबीपी न्यूज के पास पुलिस की रिमांड रिपोर्ट है जिससे पता चलता है कि कैसे पीएफआई के आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग दी जा रही है कि कैसे हमला करना है, हमला करके कैसे बचना है, भागना है, अगर फंस गए तो कैसे कानून की धाराओं को चकमा देना है। आप सोचिए कि कैसे आतंक की सबसे खतरनाक साजिश रची जा रही है। कैसे पीएफआई का मकसद पूरे देश में आतंक फैलाना है। और इसका मोडस ऑपरेंडी क्या है। हैदराबाद से मेरे सहयोगी आशीष की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।