जासूसी कांड पर वार-पलटवार...क्या सरकार जासूसी कराती है ? | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 19 Jul 2021 09:15 PM (IST)
दरअसल दुनिया के 16 मीडिया संस्थानों ने मिलकर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमेंं दुनिया के 45 से ज्यादा देशों में इजरायल के पैगासस स्पाईवेयर के जरिए 50 हजार से ज्यादा लोगों की जासूसी कराने का दावा किया गया है. इसमें चौंकाने वाला नाम भारत का आया जिसमें पत्रकारों, विरोधी नेताओं, मंत्रियों और जज तक का नाम आया. क्या है इस पूरी रिपोर्ट में और मीडिया संस्थानों के दावे के मुताबिक जासूसी का ये नेटवर्क किन किन देशों तक फैला है देखिए हमारी ये रिपोर्ट