Gujarat में जहरीली शराब का कहर, पुलिस का दावा - शराब नहीं केमिकल पीने से हुई मौत | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 26 Jul 2022 10:32 PM (IST)
ये दिल दहलाने वाली खबर है क्योंकि वहां के बोटाद में जहरीली शराब से 35 लोगों की मौत हो गई है। कई घरों से अपनों का जनाजा उठा तो गुजरात सरकार हरकत में आई। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत दस से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो गई। लेकिन सवाल बना हुआ है कि शराबबंदी के बावजूद कैसे मिलती है शराब। कौन है जिम्मेदार। देखिए मेरे सहयोगी कल्पेश रावल और पराक्रम जडेजा की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।