Agnipath Update:'अग्निपथ' पर पक्ष-विपक्ष लथपथ
ABP News Bureau | 20 Jun 2022 10:00 PM (IST)
अग्निपथ योजना के एलान के आज सात दिन हो गए। जब से अग्निपथ योजना का एलान हुआ है, तब से हंगामा मचा है। कहीं ट्रेन जलाई गई। कहीं पत्थरबाजी हुई। कहीं हगामा हुआ। आज कहीं आगजनी तो नहीं हुई लेकिन नौजवानों के दिल में सवालों के आग जरूर धधक रहे हैं। सरकार की तमाम कोशिशों और सुधारों के बावजूद नौजवान पूरी तरह मानने को तैयार नहीं दिखते। आखिर क्यों।