Punjab Police के साथ Encounter में मारे गए Sidhu Moose Wala के '2 हत्यारे' | India Chahta Hai
ABP News Bureau | 20 Jul 2022 09:49 PM (IST)
आज पंजाब के अटारी में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को पंजाब पुलिस ने मार गिराया। जब पुलिस और बदमाशों के बीच दनादन गोलियां चल रही थीं, उस वक्त पत्रकारिता के अपने धर्म को बहुत जांबाजी से एबीपी न्यूज के कैमरामैन सिकंदर ने निभाया। उनको गोली लगी लेकिन घायल होने के बावजूद उन्होंने एनकाउंटर की शूटिंग की। देखिए हमारी एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।