Parliament Session 2024: राहुल का अपमान या बिना बात घमासान? | Caste Census | Rahul Vs Anurag | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Jul 2024 07:53 PM (IST)
दुनिया भले ही आगे बढ़ रही हो, देश भले ही तरक्की कर रहा हो लेकिन जाति है कि जाती नहीं...और अब तो ये सवाल संसद में भी पूछ लिया गया है. कल लोकसभा में बजट पर बहस के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं...इसके बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ये कहते हुए उठ ख़ड़े हुए कि अनुराग ठाकुर ने उन्हें गाली दी है लेकिन वो माफी की मांग नहीं करेंगे...अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के समर्थन में गरजे... और आज इस मुद्दे को लेकर संसद से लेकर सड़क तक ज़ोरदार हंगामा हुआ...अनुराग ठाकुर से माफी की मांग की जा रही है...अनुराग ठाकुर का भाषण पोस्ट करने पर पीएम मोदी के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है..