Hoonkar: नवरात्र और रमजान...हर बात पर हिंदू-मुसलमान ! | Chaitra Navratri 2023 | Ramzan | Hindi News
ABP News Bureau | 22 Mar 2023 08:04 PM (IST)
नवरात्र के पवित्र मौक़े पर छुट्टी, पाठ और रियायत को लेकर धर्म युद्ध छिड़ा हुआ है...विवाद की पहली वजह है नववर्ष के मौक़े पर संसद में छुट्टी...सात दिनों तक संसद में हंगामे की वजह से छुट्टी होती रही तो कोई कुछ नहीं बोला लेकिन नववर्ष को लेकर सांसदों की मांग पर जब आज एक दिन की छुट्टी दी गई तो हंगामा खड़ा हो गया है...कहा जा रहा है कि एक धर्म विशेष को ख़ुश करने के लिए ये छुट्टी दी गई है...