Hoonkar: पत्थरबाजी, बमबाजी, गोलीबारी, दंगे की Bihar Files!। Bihar Clash। Nitish Kumar। Tejashwi
ABP News Bureau | 02 Apr 2023 07:20 PM (IST)
बिहार के सासाराम (sasaram) में रामनवमी के मौके पर 30 मार्च को हुई हिंसा की घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. उपद्रव के आरोप में पुलिस ने अब तक बिहार शरीफ से 80 और सासाराम से 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच सासाराम में देसी बम बनाने के दौरान छह लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जाता है कि विस्फोट की वजह से ये सभी गंभीर रूप से झुलस गए है. इसके साथ ही इलाके में तनाव को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.