Trump हैं ACTING PRESIDENT of VENEZUELA ! इसके क्या है मायने? |ABPLIVE
एबीपी लाइव | 13 Jan 2026 07:00 PM (IST)
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेज़ुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट घोषित कर दिया। और यह घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।कहीं राष्ट्रपति ट्रंप को ट्रोल किया जाने लगा, तो कहीं अगली इच्छाओं को लेकर कयास लगाए जाने लगे। कि अब वेनेज़ुएला तो पूरा का पूरा अमेरिका का हो गया है।अब अगला कौन सा देश? लेकिन ट्रंप एक्टिंग प्रेसिडेंट बने क्यों? इसका मतलब क्या है? क्या वेनेज़ुएला अब अमेरिका का हिस्सा बन गया है? तो क्या इसका मतलब है कि वेनेज़ुएला भी अमेरिका का हिस्सा बन गया है? जवाब है — नहीं। इस एक्टिंग प्रेसिडेंट रोल का मतलब यह है कि वेनेज़ुएला के हर फैसले के पीछे अब अमेरिका होगा। जब तक चुनाव नहीं हो जाते। और चुनाव कब होंगे — यह फैसला भी अब अमेरिका ही करेगा।