CBI जांच के आदेश के बाद ही Anil Deshmukh को क्यों याद आयी नैतिकता? | हुंकार
ABP News Bureau | 05 Apr 2021 08:21 PM (IST)
आज एक जनहित याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने जैसे ही CBI को वसूली कांड का जिम्मा सौंपा, उसके 3 घंटे के भीतर ही अनिल देशमुख ने इस्तीफे की चिट्ठी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंप दी. देशमुख ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि नैतिकता की वजह से उनका पद पर बने रहना ठीक नहीं है. लेकिन ये मांग तो पिछले दो हफ़्ते से की जा रही थी. आख़िर CBI जांच के आदेश के बाद ही देशमुख को नैतिकता की याद क्यों आई?