Corona को हराने का 'Toolkit' क्या है? टूलकिट पर कौन सच्चा, कौन झूठा? | Hunkaar
ABP News Bureau | 18 May 2021 06:29 PM (IST)
टूलकिट मामले में कांग्रेस ने अब एफआईआर करने की मांग की है. किसान आंदोलन के वक्त टूलकिट मामले ने काफी तूल पकड़ा हुआ था. अब कांग्रेस ने FIR की मांग की है. अब टूलकित मामले पर सियासत जारी है. इस मुद्दे पर कौन सच्चा, कौन झूठा?