Toolkit मामले ने पकड़ा तूल... क्या 'Toolkit' को लेकर बैकफुट पर BJP? Hunkaar
ABP News Bureau | 21 May 2021 06:33 PM (IST)
भारत सरकार ने कोरोना के ख़िलाफ़ प्रयासों को बदनाम करने के लिए टूलकिट पर ट्वीट के लिए "Manipulated Media" टैग का उपयोग करने के लिए ट्विटर पर आपत्ति जताई. सूत्रों के मुताबिक़ ट्विटर से "Manipulated Media" टैग को हटाने के लिए कहा गया है क्योंकि मामला कानून प्रवर्तन एजेंसी के समक्ष लंबित है जो जांच सामग्री की सत्यता का निर्धारण करेगी ना कि ट्विटर.