Sanjay Raut के बयान से फिर गरमाया UPA अध्यक्ष का मुद्दा, Shiv Sena और Congress आमने-सामने
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2021 07:15 PM (IST)
संजय राउत कह रहे हैं कि UPA में जो पार्टी ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई है, उसको बदलने की ज़रूरत है. मतलब ये कि UPA को लीडर के तौर पर कांग्रेस नहीं कोई और चाहिए...और वो कोई और भी महाअघाड़ी की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है...यानी NCP के शरद पवार...कांग्रेस के लिए इससे ज़्यादा शर्मिंदगी की बात क्या हो सकती है कि जिस पार्टी को उसने महाराष्ट्र की सत्ता में ड्राइविंग सीट पर बिठाया, वही पार्टी अब देश की सबसे पुरानी पार्टी को नसीहत दे रही है.