PM Modi ने किया Farm Laws को वापस लेने का एलान, किसान मोर्चा ने इन 3 मांगों को दोहराया | Hunkaar
ABP News Bureau | 19 Nov 2021 07:18 PM (IST)
तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की किसानों की मांगें सरकार ने मान ली है. अब संयुक्त किसान मोर्चा की मांगें हैं कि संसद से औपचारिक रूप से कानूनों को रद्द किया जाए. MSP पर कानून बनाया जाए और बिजली संसोधन बिल वापस लिया जाए. आगे की रणनीति तय करने के लिए सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेताओं की 9 सदस्यीय कमिटी की बैठक होगी.