क्या जातीय जनगणना मंडल पार्ट - 2 है ? क्या जनगणना की आड़ में हो रहा है वोट का जुगाड़ ? | Hunkaar
ABP News Bureau | 23 Aug 2021 06:51 PM (IST)
1990 में वीपी सिंह सरकार की तरफ़ से मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू होने के बाद पिछले 30 बरस में देश की राजनीति बहुत बदल गई है...मंडल की राजनीति वाले राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार में इस वक़्त बीजेपी की सरकार काबिज है...देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस तो मानो इन दोनों राज्यों से ख़त्म ही हो गई है...90 के दशक में मंडल के जवाब में कमंडल की राजनीति करने वाली बीजेपी फिलहाल पिछड़ा वर्ग के वोट पर सबसे मज़बूत दावा करती है...