सरकार, कोर्ट, पुलिस की नहीं तो किसकी सुनेंगे किसान? देखिए क्या बोले किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह
एबीपी न्यूज़ | 23 Jan 2021 12:48 AM (IST)
कृषि कानूनों पर किसानों और सरकार के बीच बातचीत आज भी नहीं बनी. आज तो बातचीत के दौरान दोनों तरफ से ऐसी तकरार दिखी कि अगली बैठक की तारीख भी तय नहीं की गई. कहने को आज पांच घंटे तक बात होनी थी लेकिन किसान और सरकार के मंत्री आमने सामने सिर्फ आधे घंटे बैठे. ज्यादातर वक्त अलग-अलग कमरों में गुजरा. बैठक के बाद सरकार बोली कुछ बाहरी तत्व किसानों को भड़का रहे हैं.