बड़ी बहस: 'लव जेहाद' बीमारी या सत्ता की सवारी ? | हुंकार
एबीपी न्यूज़ | 08 Jan 2021 06:58 PM (IST)
पिछले कुछ हफ़्तों से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लव जेहाद का मुद्दा छाया हुआ है. दोनों राज्यों में लव जेहाद के ख़िलाफ़ क़ानून बने हैं और उत्तर प्रदेश में तो इसे लागू हुए एक महीने से ज़्यादा हो चुका है. यूपी के लव जेहाद क़ानून को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती मिल चुकी है...लेकिन लव जेहाद का मामला अब यूपी, एमपी से आगे बढ़कर बंगाल तक पहुंच चुका है. बंगाल चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुर्गापुर की एक रैली में कहा है कि अगर बीजेपी बंगाल में चुनाव जीतेगी तो यहां लव जेहाद क़ानून बनाया जाएगा.