बड़ी बहस: कौन कर रहा किसान आंदोलन को बदनाम? | हुंकार
एबीपी न्यूज़ | 25 Jan 2021 06:45 PM (IST)
इस बार का गणतंत्र दिवस थोड़ा अलग है. इस बार दिल्ली में जवानों की परेड तो होगी ही, साथ ही किसानों की ट्रैक्टर रैली भी निकलेगी. पहले सरकार और किसान दोनों ट्रैक्टर रैली को लेकर अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए थे. लेकिन 26 जनवरी नज़दीक आने के साथ ही बीच का रास्ता निकाला गया. किसान राजपथ पर परेड से पीछे हटे तो सरकार दिल्ली में ट्रैक्टर रैली को मंज़ूरी देने के लिए तैयार हुई...लेकिन इस रैली पर देश के दुश्मनों की भी नज़र है...इंटेलिजेंस की मानें तो पाकिस्तान रैली के नाम पर माहौल ख़राब करने की फिराक में लगा हुआ है