US Capitol Breach: सत्ता के लिए अमेरिका में संसद का अपमान ! देखिए बड़ी बहस | हुंकार
एबीपी न्यूज़ | 07 Jan 2021 07:10 PM (IST)
दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में बीती रात जो हुआ उसके लिए शर्मनाक कहना छोटा शब्द है. राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हारने के बाद कल अमेरिकी संसद में ट्रंप के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. ट्रंप के उकसावे के बाद उनके हथियारबंद समर्थक कैपिटल हिल में संसद की इमारत में घुस गए और वहां जमकर हंगामा मचाया...यहां तक कि उप राष्ट्रपति माइक पेंस को वहां से निकालना पड़ा...हर बात पर दुनिया को सीखने की नसीहत देने वाले अमेरिका से जो तस्वीरें आई, उसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो वो किसी गृहयुद्ध में घिरे देश का मंज़र हो.