Mia, Rihanna, Greta..देश को बदनाम करने का प्रोपागेंडा कौन चला रहा है-देसी या विदेशी? | Kisan Andolan
एबीपी न्यूज़ | 03 Feb 2021 06:48 PM (IST)
पिछले 70 दिनों से किसान आंदोलन हो रहा है.. किसान दिल्ली के बॉर्डर पर अपनी मांगों के समर्थन में डटे हैं. लोकतंत्र है.. अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है.. किसानों को भी है, सरकार से उनकी बात भी चल रही है. 26 जनवरी को जो कुछ हुआ उसे देखते हुए पुलिस अपनी तरफ से एहतियात कदम उठाती है.. सड़क पर कील गाड़ती है, बैरिकेडिंग करती है और तमाम इंतजाम करती है.. लेकिन इसपर कुछलोग सवाल उठा रहे हैं? क्या है इसके पीछे की वजह?