MP Kaushal Kishore के बेटे आयुष पर हमले का सच क्या? | Lucknow
ABP Ganga | 03 Mar 2021 02:57 PM (IST)
मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बेटे पर फायरिंग का मामला नया मोड़ ले रहा है अब सांसद के बेटे के साले आदर्श ने ही कबूलनामा कर लिया है कि उसने ही गोली मारी थी और कहा है कि आयुष के कहने पर गोली चलाई क्योंकि आयुष कई लोगों को फंसाना चाहता था, लेकिन अब भी सवाल कई खड़े हो रहे हैं. सवाल ये कि आयुष किसको और क्यों फंसाना चाहता था.