Corona से जाती रही जान, Ventilator रहे शो पीस का सामान ! | High Alert
ABP Ganga | 30 May 2021 07:37 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन, बेड और वेटिंलेटर की मारामारी की तस्वीरें शायद ही कभी भुलाई जा सकती हैं.आज हालात बेशक बदल चुके हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन पर्याप्त है और बेड भी, लेकिन जब हालात कंट्रोल में हैं, तो सामने आ रही हैं लापरवाही की ऐसी ऐसी तस्वीरें. जिससे सवाल उठ रहा है कि आखिर वेंटिलेटर के कितने विलेन.