UP में ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की खुली पोल ! | High Alert
ABP Ganga | 08 May 2021 08:13 PM (IST)
देखिए, कोरोना से निपटने के लिए चलाई जा रही सरकारी योजना की हकीकत. साथ ही, हाई अलर्ट में बात करेंगे सिस्टम के दावों के बीच ऑक्सीजन की किल्लत और कालाबाजारी की भी. बताएंगे कि कैसे इंसानों के बाद जानलेवा बीमारी अब जानवरों तक पहुंच चुकी है और जंगल के राजा को अपनी गिरफ्त में भी ले चुकी है.