UP Conversion: कानपुर से लेकर बरेली तक एक्टिव धर्मान्तरण गैंग, सवालों के घेरे में पुलिस की भूमिका
ABP Ganga | 13 Aug 2021 07:08 PM (IST)
कुछ दिनों के अंदर ही धर्मांतरण के कई मामले यूपी के जिलों से सामने आये हैं। कानपुर के बर्रा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की तथा बरेली में एक छात्रा का अपहरण कर परिवार पर धर्म परिवर्तन का जोर डाला जा रहा है। पीड़ित परिवारों ने पुलिस से शिकायत की है पर पुलिस अभी तक कामयाबी पाने में नाकाम रही।