Hapur में Ballabgarh कांड जैसी वारदात होने से बची| Crime Diary| ABPGanga
ABP Ganga | 30 Oct 2020 08:58 PM (IST)
मथुरा में मामूली कहासुनी में हंगामा, दबंगों ने सास-बहू को बेरहमी से पीटा. गाजियाबाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला किया. हापुड़ में बल्लभगढ़ कांड जैसी वारदात होने से बची. यहां भी छात्रा के अपहरण की कोशिश की गई, जिसका आरोप शाहरुख नाम के एक शख्स पर लगा है. यूपी के बहराइच में कोचिंग के लिए निकला एक छात्र रास्ते से लापता हो गया है. उसके पिता ने किडनैपिंग का आरोप लगाया है. ग्रेटर नोएडा में एक ऐसे वांछित चोर को पकड़ा है, जो तकरीबन 35 साल चोरी के मामले में वांछित चल रहा था. गाजियाबाद में ई रिक्शा चालक को गोली मारने वालों में से दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.